दिल्ली से गुरुकुल के 200 बच्चों सहित 700 श्रद्धालु करेंगे श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा


श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थयात्रा संघ के तत्वाधान में पिछले तीन वर्षो से लगातार श्रद्धालुओं एवं गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चों को श्री सम्मेद शिखर जी यात्रा करवाती आ रही है। श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थयात्रा संघ द्वारा इसी क्रम में दिनांक 24 नवम्बर, 2018 को चौथी तीर्थयात्रा शुरु की जा रही है। इस तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं, गुरुकुल के बच्चों सहित लगभग 700 श्रद्धालु तीर्थयात्रा करेंगे।

इस यात्रा में हस्तिनापुर गुरुकुल, त्रिलोकतीर्थ (बड़ा गांव) गुरुकुल, चंद्रमती माताजी गुरुकुल के लगभग 200 बच्चों को नि:शुल्क यात्रा करवायी जाएगी। यात्रा के दौरान  श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा संघ द्वारा ठहरने की व्यवस्था सहित खाने-पीने की व्यवस्था भी रहती है। तीर्थयात्रा 24 नवम्बर को शुरु होकर 29 नवम्बर को दिल्ली वापस आएगी।

श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा संघ के पदाधिकारियों सुरेश जैन (पानी वाले), ऋषि जैन (जैन टेक्सटाइल), अमित कुमार, विनय जैन, श्रेयांस जैन (चूचू भैया), राकेश जैन, सुशील जैन एवं राकेश जैन ने तीर्थयात्रा के बारे में जानकारी दी। यात्रा के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऋषि जैन जी से मोबाइल नो. 9873892797 पर संपर्क किया जा सकता है।


Comments

comments