शिवपुरी, कोलारस नगर में धर्मशाला रोड पर कपड़ा व्यावसायी जायसवाल परिवार अपने घर पूरे पांच सदस्य अपनी पूरी जायदाद एवं धन-दौलत जैन मंदिर को दान कर दीक्षा लेने जा रहे हैं। परिवार के इन पाचों सदस्यों को 01 जनवरी को मुनिश्री विमर्श सागर जी द्वारा पन्ना नगर में दीक्षा प्रदान की जाएगी। कोलारस जैन समाज द्वारा दीक्षार्थी परिवार की गोद भराई बिनौरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़े जैन मंदिर से चल समारोह शुरू होकर नगर के मुख्य मागरे निकाला गया। चल समारोह में बैंड-बाजों के बीच जिन दीक्षार्थी के सदस्य चल रहे थे।
चल समारोह बड़े जैन मंदिर से गौड़ मौहल्ला, सदर बाजार, एप्रोच रोड, एबी रोड से निकला। मार्ग में जगह लोगों द्वारा स्वागत-सत्कार किया। चल समारोह नगर के मुख्य मागरे से होता हुआ वात्सल्य उत्सव वाटिका पहुंचा, जहां समाज का सामूहिक भोज कार्यक्रम हुआ, ज्ञातव्य हो कि गांव खरैह के रहने वाले कोलारस के एप्रोच रोड पर निवास करने वाले पकड़ा व्यवसायी अरविंद जायसवाल ने पत्नी विजय कुमारी, पुत्र सागर एवं पुत्रियां रिया एवं गुंजन को भौतिकता भरे जीवन से ऐसे ऊबे कि अपनी सारी सम्पत्ति मंदिर ट्रस्ट को दान कर दीक्षा लेने का निर्णय लिया है।