जैन मंदिर से चोरी गयी 14 मूर्तियों में से 4 मूर्तियां लावारिस पड़ी मिली, बाकी की तलाश जारी


मध्य प्रदेश के आगर मालवा नगर के सुसनेर क्षेत्र के जैन मंदिर से 22 जुलाई को 14 प्रतिमाओं की चोरी की घटना घटित हुई थी। चोरी गयी 14 प्रतिमाओं में से 4 मूर्तियां लावारिस हालत में पुलिस को मिली हैं। प्रतिमाओं के मिलने की जानकारी लगते ही समाज के लोग मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार लालुखेड़ी के रहने वालों को प्रात: यात्री प्रतीक्षालय के बाहर लावारिस हालत में 4 प्रतिमायें देखी । इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुसनेर एसडीओपी डी आर माले, नलखेड़ा टीआई और आगर टीआई भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने प्रतिमाओं को अपनी कस्टडी में ले लिया है। एसडीओपी के मुताबिक एफएसएल की टीम और डाक स्क्वाड पूरे क्षेत्र की सर्चिग कर रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि चोरी की घटना के बाद से ही समाज में काफी रोष था और कई बार धरना, प्रदर्शन के रूप में भी अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी की टीम भी गठित कर दी गयी थी। चोरों का पता लगाने के लिए उज्जैन रेंज के आईजी ने 25 हजार इनाम की घोषणा भी की थी।


Comments

comments