जगदलपुर के हाता मैदान में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान अजमेर से लाये गये स्वर्ण रथ के स्वर्णजड़ित तीन कलश मंगलवार की रात चोरी हो गये, जिसकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है। दिसम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन एवं सचिव अनूप जैन ने बताया कि हाता मैदान में समाज के सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयेजन चल रहा था। इसके लिए अजमेर से स्वर्णजड़ित रथ मंगवाया गया था। दिनांक 11 दिसम्बर को कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उक्त रथ को कार्यक्रम स्थल पर खड़ा किया गया था और यहां निजी सुरक्षा गाडरे की डय़ूटी लगाई गई थी।
मंगलवार की रात पंडाल के पास जबलपुर से आये किराया भंडार के 5 लोग सोये थे। प्रात: 06.00 बजे एक कर्मचारी ने देखा कि रथ के शिखर के तीन कलश व स्टेरिंग गायब थी। चोरी की खबर लगते ही समाज के लोग मैदान में जमा हो गये। चोरी की शिकायत कोतवाली में की गई। एएसपी लखन पटले एवं कोतवाली टीआई कादिर खान अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और सुरक्षा गार्ड समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। एएसपी ने बताया कि आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।