देहरादून में हुआ 2 आचार्यों का मंगल मिलन, एक-दूसरे को वात्सल्य भाव से गले से लगाया


देहरादून में प्रवासरत आचार्य ज्ञान सागर जी ससंघ और आचार्यश्री तन्मय सागर जी का मंगल मधुर मिलन मंगलवार को  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ। इस अलौकिक क्षण का आनंद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे। मौजूद श्रद्धालुगणों ने अपनी आंखों से देखा कि कैसे जैन संतों में भी आपस में वात्सल्य भाव की गंगा बहती है। जब आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज ने आचार्यश्री तन्मय सागर जी को गले लगाया तो दोनों आचार्य और उपस्थित श्रद्धालुगण भक्ति से झूम उठे और जैन धर्म के जयकारों से नगर जैन धर्मप्रभावनामय हो गया।

 

 


Comments

comments