छोटा बाजार जैन मंदिर में 10 लोगों को हुई मोक्ष की प्राप्ति


पर्युषण पर्व पर शाहदरा के छोटा बाजार जैन मंदिर में 18 सितम्बर को श्री पार्श्वनाथ महिला मंडल, छोटा बाजार के सानिध्य में जैन धर्म पर आधारित तंबोला खेल खेला गया। पर्युषण पर्व के दौरान नियमित आयोजित हो रहे सायंकालीन कार्यक्रमों में सामूहिक आरती/भजन उसके बाद पं. श्री अजीत शास्त्री जी द्वारा पर्युषण पर्व की महत्ता और उसके द्वारा आत्मा की शुद्धि पर प्रवचन दिये गये।

इसके बाद रात्रि 09.00 से धार्मिक तंबोला का आयोजन शुरु हुआ, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों-बड़ो ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। तंबोला में बांटी गयी पर्चियों पर जैन धर्म के तीर्थकरों, सिद्धक्षेत्रों, आचार्यों के नाम सहित धार्मिक ग्रंथों के नाम अंकित थे। महिला मंडल द्वारा विभिन्न विजेताओं को कुछ श्रेणियों में बांटा गया था, जिसमें पंच परमेष्ठी, सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, सम्यक चारित्र, सात तत्व, दस धर्म तथा सबसे पहले पर्ची को पूर्ण करने वाले 10 प्रतिभागियों को मोक्ष विजेता घोषित किया गया।

पूरे तंबोला खेल के दौरान पुरुष और महिलाओं सहित बच्चे बड़ी तादात में मौजूद थे और पूरे उत्साह के साथ तंबोला का धार्मिक खेल खेला। कार्यक्रम में जीतने वाले प्रत्येक विजेता को उपहार प्रदान किये गए।

इस कार्यकर्म के दौरान समाज के प्रधान श्री उमेश चंद्र, मंत्री श्री राकेश जैन, पूर्व मंत्री श्री रमेश चंद्र जैन, कोषाध्यक्ष श्री विकास जैन, उपमंत्री श्री पंकज जैन एवं समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।


Comments

comments