राजस्थान राज्य के बूंदी जिले के अंतर्गत नैनवां में प्रवास कर रही साध्वी आर्यिका अक्षयमति माजा जी की महाप्रयाण यात्रा में सोमवार नगर के जैन समुदाय सहित अन्य लोग उनके दर्शन को उमड़ पड़े। आर्यिका की महाप्रयाण की खबर सुनकर लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी और लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। आर्यिका के महाप्रयाण के बाद लोगों ने स्थल पर पहुंचकर महामंत्र नवकार का जाप शुरू कर दिया। अपराह्न 12 बजे के बाद आर्यिका की महाप्रयाण यात्रा शांतिवीर धर्मस्थल से शुरू हुई और उनके नर शरीर को मुखाग्नि दी गयी। श्रद्धालुओं ने चिता पर श्रीफल चढ़ाकर उनको अंतिम विदाई दी। महाप्रयाण यात्रा में देई, दुगारी, बांसी, करवर, पलाई, उनियारा, अलीगढ़, जजावर, सावंतगढ आदि स्थानों के जैन समाज के लोग शामिल हुए।