जहां मृत मछलियों को भी नसीब होता है ‘कफन और कब्र’


जैन धर्म में यह मान्यता है कि मछली भी इंसान की तरह ही एक जीव है. इसलिए उसकी आत्मा की शांति के लिए उसका अंतिम संस्कार किया जाता है

जैन धर्म के अनुयायियों के लिए बिहार विशेष महत्त्व वाला राज्य है. जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की निर्वाण भूमि पावापुरी जैन धर्मावलंबियों का आस्था का केंद्र है. यहां का जल मंदिर भी आकर्षण का केंद्र है जिसके चारों ओर करीब 40 एकड़ में तालाब है.

इस तालाब की मछलियों का शिकार नहीं किया जाता. सबसे रोचक बात यह कि मछलियों की प्राकृतिक मौत के बाद यदि मंदिर प्रबंधन की उन पर नजर जाती है तो उनका ‘अंतिम संस्कार’ किया जाता है. पावापुरी स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रबंधक गीतम मिश्र बताते हैं, ‘ऐसी मछलियां मिलने पर हम जमीन खोदकर उसमें पहले नमक डालते हैं और फिर उस पर मरी मछलियां डालकर उसे कपड़े से ढंक दिया जाता है. बाद में गड्ढे को फिर से मिट्टी से भर दिया जाता है.’

गीतम मिश्र का कहना है कि ऐसा जैन धर्म की इस मान्यता के मुताबिक किया जाता है कि मछली भी इंसान की तरह ही एक जीव है. उसकी आत्मा की शांति के लिए ऐसा किया जाता है.

मंदिर प्रबंधन द्वारा पिछली बार बीते साल सितंबर में ऐसा किया गया था. तब लगभग दर्जन भर मछलियों को दफनाया गया था. करीब 10 साल पहले इस तालाब की खुदाई कराई गई थी. इसके कुछ वर्षों बाद बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हुई थी.

नालंदा जिले में स्थित पावापुरी बिहार की राजधानी पटना से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है. जल मंदिर के चारों ओर तालाब बनने की घटना के बारे में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट पर ये बातें दर्ज हैं, ‘करीब 500 वर्ष ईसा पूर्व जब भगवान महावीर का यहां दाह संस्कार हुआ तो उनकी चिता की राख एकत्र करने के लिए बड़ी संख्या में अनुयायी जुटने लगे. इससे धीरे-धीरे उनकी चिता के चारों ओर बड़ा सा तालाब बन गया और आज इसी तालाब के बीच में जलमंदिर स्थित है.’

हर साल दीपावली के अगले दिन यहां भगवान महावीर का निर्वाण दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर यहां भगवान महावीर की विशेष पूजा की जाती है. इस मौके की एक खास परंपरा यह है कि लड्डू चढ़ाने के लिए श्वेतांबर और दिगंबर जैन श्रद्धालुओं के बीच अलग-अलग बोली लगती है.

गीतम मिश्र बताते हैं, ‘निर्वाण का समय सुबह का समय है. भगवान के पैरों के ऊपर एक छत्तर लगा है. उस दिन जब यह छत्तर हिलता-डुलता है तो उसके बाद श्वेतांबर जैन बोली लगाते हैं. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्य सबसे पहले घी में बना बूंदी का लड्डू चढ़ाते हैं.’

  • firstpost.com

Comments

comments