Jain Temple Manipur


Jain Temple Manipur – सेवन सिस्टर के नाम से विख्यात उत्तर पूर्वी राज्यों में मणिपुर प्रांत की राजधानी इंफाल से 110 किलोमीटर लगभग मोरेह नामक नगर है,जो बर्मा(म्यांमार) देश राज्य की सीमा से सटा हुआ है। यहां अपने दिगंबर जैन मंदिर में विराजित मूलनायक पारसनाथ भगवान की प्रतिमा बड़ी सुंदर, मनमोहक और अतिसयकारी है। इस भव्य जिन मंदिर के साथ प्रांगण में ही जैन भवन बना हुआ है, जिसमें यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। मोरेह नगर में दिगंबर जैन समाज के परिवारों के साथ-साथ अन्य मारवाड़ी समाज के लोग भी रहते हैं। इम्फाल से मोरेह जाने वाले रास्ते पर प्राकृतिक दृश्य देखते ही बनता है। दोनों ओर खूबसूरत पहाड़ियों और हरे भरे पेड़ों की अनुपम छटाओं के बीच से गुजरता हुआ हाईवे, जो सभी का मन मोह लेता है। अवश्य ही सभी को इस अतिशयकारी भगवान पारसनाथ की प्रतिमा का दर्शन करके पुण्य कमाना चाहीए।


– अभिषेक जैन


Comments

comments