मसालेदार खाना किसे पसंद नहीं होता।खाने की शुरुआत अगर मसालेदार ना हो तो बात ही नहीं बनती।
आज आपको भरवां सब्जी का मसाला बनाने की विधि बताएंगे। यह मसाला बनाना बड़ा ही आसान है
और इसमें पड़ने वाले मसाले भी आसनी से घर पर उपलब्ध होते हैं।
भारतीय भरवां सब्जी का मसाला ना केवल यहीं पर फेमस है
बल्कि विदेशों में भी लोग इसे खाने के लिये पागल रहते हैं।
भिंडी, परवल, करेला, हरा टमाटर और बैंगन को भरवां भी बनाया जाता है.
लेकिन कई बार इसका भरवां मसाला बनाना न आने की वजह से कई घरों में इन्हें सिर्फ सब्जी के तौर पर ही बनाया जाता है.
आइये जानते हैं भरवां सब्जी का मसाला बनाने के रेसिपी.
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 5 से 15 मिनट
मील टाइप : वेज, लंच, डिनर
सामग्री:
2-3 प्याज कद्दूकस किए हुए
2 छोटे चम्मच सौंफ का पाउडर
2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
2 चम्मच हल्दी पाउडर
आधा चम्मच कलौंजी
आधा चम्मच मेथी
2 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
नमक-स्वादानुसार
विधि:
एक पैन में सौंफ, मेथी, कलौंजीको हल्का भून लें.
अब इन तीनों को मिक्सी में डालकर पीसकर पाउडर बना लें.
अब धनिया पाउडर, अमचूर, सौंफ, मेथी, कलौंजी का पाउडर,हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
इस मसाले को भिंडी, परवल, करेला, हरा टमाटर और बैंगन की भरवां सब्जी बनाने में कर सकते हैं.
ध्यान दें इस सारे मसाले को आप चाहे तो कुछ दिन के लिए फ्रिज में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस मसाले एक हफ्ते से ज्यादा न रखें.
By: Ashish Sarabhai