ग्वालियर के मुरार में अति प्राचीन लगभग 200 वर्ष पुराने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में मुख्य वेदी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान शुक्रवार वेदी खुदाई के समय एक मजदूर को जैन प्रतिमा नजर आयी। इसके बाद खुदाईरत मजदूरों ने तत्काल मंदिर कमेटी को सूचित किया। कमेटी के लोगें ने पहुंचकर मिट्टी में दबी प्रतिमा देखी तो तुरंत काम बंद करवा दिया गया और वेदी को त्रिपाल से ढ़क दिया गया। सायंकाल समाज के लोगों ने मंदिर में बैठक कर प्रतिमा को किस तरह निकाला जाए, पर विचार-विमर्श किया गया।
पुरानी मैन वेदी की जगह नयी वेदी निर्माण के दौरान अचानक नीचे प्रतिमा का निकलता लोगों के लिए अचरजपूर्ण था, जिसकी पूरे दिन नगर में चर्चा होती रही। समाजजनों ने फिलहाल कार्य रुकवा दिया है और सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि इस बारे में अविचल सागर जी महाराज से चर्चा करने के बाद प्रतिमा को निकाला जा सकेगा।