गांधीनगर। महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी अपने दोदिनी गुजरात के दौरे पर गांधीनगर के समीप प्रसिद्ध जैन मंदिर एवं संग्रहालय में जाएंगे। इसके बाद रायसेन के पास गांव कोबा स्थित जैन आराधना केंद्र में आचार्य पदमसागर सूरी जी के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे। इसी दौरे में महामहिम राष्ट्रपति रायसेन गांव में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की मां हीराबा से भी मुलाकात करेंगे, जो अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। जानकारी के मुताबिक माननीय राष्ट्रपति शनिवार सायं यहां पहुंचेंगे और राजभवन में ठहरेंगे। अगले दिन सुबह मां हीराबा से मुराकात करने रायसेन जाएंगे।
उसके पश्चात महावीर जैन आराधना केंद्र में आचार्य पदमसागरसूरी जी का आशीर्वाद लेने कोबा जाएंगे। बता दें कि श्री महावीर जैन आराधना केंद्र में जैन मंदिर, पुसतकालय और संग्रहालय है, जिसमें देश एवं जैन धर्म की प्राचीन धरोहर के साथ पांडुलिपियों और लघु चित्रों का महत्वपूर्ण संग्रह संग्रहित है। महामहिम राष्ट्रपति जी काफी लंबे समय से संग्रहालय देखने के इच्छुक थे और अब वे इसे देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं।