नोएडा, पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर सेक्टर-27, बड़ा जैन मंदिर सहित सेक्टर-50 श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। पर्युषण पर्व पर दोनों जैन मंदिर में प्रात:काल से ही विशेष पूजा-अर्चना आरम्भ हो जाती है। इस संगीतमयी पूजा को श्रद्धालुगण पूरी निष्ठा और अन्र्तभावना के साथ पूरी कर रहे हैं। हर दिन कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। पर्युषण पर्व के दूसरे दिन 15 सितम्बर को नोएडा के सेक्टर-27, बड़ा जैन मंदिर एवं 16 सितम्बर को सेक्टर-50 स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पाठशाला में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आचार्यश्री विद्यासागर जी के जीवन पर आधारित नाटय़ मंचन का आयोजन बहुत ही भव्यता के साथ किया गया।
रात्रि 08.00 बजे शुरु हुए नाटय़ मंचन की शुरुआत बालक विद्याधर से आचार्यश्री विद्यासागर बनने, आचार्यश्री के कठिन तपस्या और साधना से शुरु होकर उनके जन्म लेने से दीक्षा लेने तक के सफर का सुंदर मंचन किया गया, जो रात्रि 10.00 बजे तक चला। मंचन में आचार्यश्री की कठिन तपस्या, उनके समता भाव को दर्शाया गया, वहीं विद्याधर के अचानक बिना बताये घर छोड़कर चले जाने के बाद उनके माता-पिता, भाई-बहनों द्वारा उनके विछोह के वो मार्मिक पलों का भी बखूबी चितण्र किया गया, जिसे देखकर लोग भावुक हुए बिना न रहे सके। बच्चों की मेहनत और नाटक की अद्भुत छटा देख श्रद्धालुगण शुरु से लेकर अंत तक तालियों की बरसात करते रहे और आचार्यश्री विद्यासागर जी के जय-जयकार करते रहे। नाटक की तैयारी, उसकी रूपरेखा से लेकर अंतत: नाटक मंचन तक की जिम्मेदारी पाठशाला की पूरी टीम ने बखूवी निभाई और विशेष रूप से प्रीती जैन, प्रतीक जैन, अनंत जैन आदि का सहयोग रहा।
(निशेष जैन)