Home Jain News Acharya Vidyasagar – ससंघ के सानिध्य में पपौराजी में 29 अप्रैल को होगा भव्य शिलान्यास समारोह

Acharya Vidyasagar – ससंघ के सानिध्य में पपौराजी में 29 अप्रैल को होगा भव्य शिलान्यास समारोह

0
Acharya Vidyasagar – ससंघ के सानिध्य में पपौराजी में 29 अप्रैल को होगा भव्य शिलान्यास समारोह

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में जैन अतिशय क्षेत्र  पपौराजी जैन धर्म का अति पवित्र और पावन तीर्थक्षेत्र है, जहां मूल बेदी में भगवान आदिनाथ की 800 वर्ष प्राचीन प्रतिमा के दर्शन मात्र से ही मन को पावन और पवित्र हो जाता है। यहां मुख्य मंदिर सहित कुल 108 मंदिर हैं। वर्तमान में इस तीर्थक्षेत्र पर परमपूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी ससंघ विराजमान हैं। परमपूज्य आचार्य ससंघ के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है। इसी अतिशय क्षेत्र में भव्य सहस्रकूट जिनालय एवं प्रतिभा स्थली का शिलान्यास का भव्य समारोह दिनांक 29 अप्रैल को परमपूज्य आचार्य श्रीविद्यासागर जी ससंघ के पावन आशीर्वाद एवं सानिनध्य में होने जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वहां पहुंचने की संभावना है। शिलान्यास कार्यक्रम प्रात: 07.00 बजे से शुरु होगा। कार्यक्रम के प्रतिष्ठाचार्य बा. ब्र. सुनील भैया (इंदौर) एवं बा. ब्र. दीपक भैया (अमरकंटक) होंगे।


Comments

comments