मंदारगिरी में मना पारसनाथ निर्वाण दिवस।


बौन्सी के दिगम्बर जैन मंदिर में जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के निर्वाण दिवस पर पार्श्वनाथ स्वामी का मस्तकाभिषेक,पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात परंपरागत रूप से विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया गया और संध्या मंगल-आरती एवं भजन के साथ कार्यक्रम को बहुत ही धुमधाम से मनाया गया।मालूम हो कि पार्श्वनाथ भगवान को श्रावण शुक्ला सप्तमी के दिन सम्मेदशिखर में मोक्ष की प्राप्ति हुई थी।

पारसनाथ निर्वाण महोत्सव को लेकर हज़ारो की संख्या में जैन श्रदालु मंदार पहुचने की सम्भावना।

क्षेत्र प्रबंधक पवन कुमार जैन ने बताया कि जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी में निर्वाण महोत्सव के पश्चात जैन श्रदालु मंदारगिरी की ओर निकल पड़ते है यहाँ वो आकार मंदारगिरी पर्वत का रोहण कर चोटी पर स्थित भगवान वासुपूज्य जैन मंदिर में दर्शन करते है, इसी को लेकर मंदारगिरी में भी हज़ारो की संख्या में जैन श्रदालु पहुँचते है और यहाॅ के दर्शन के पश्चात चम्पापुर, पावापुरी,राजगृह के बाद अपने गंतव्य स्थानो के लिए निकल जाते है।श्रदालुओ के भीड़ को देखते हुए कमिटी भी तैयारी पूरी कर ली है।बता दे कि मंदारगिरी जैन धर्म के 12 वे तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य स्वामी के तप,ज्ञान एवं निर्वाण स्थली हैं।

कार्यक्रम में पवन कुमार जैन, श्रीकांत जैन, उपेंद्र जैन, मोनू जैन, अखिलेश जैन,महेंद्र,स्थानीय जैन समाज के साथ साथ आगरा से आये जैन तीर्थयात्रियो ने भी भाग लिया।


Comments

comments