मुनि पुगंव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज ससंघ को चातुर्मास करने हेतु किशनगढ़ जैन समाज ने निवेदन के साथ श्रीफल भेंट कर किशनगढ़ में ही चातुर्मास करने का निवेदन किया। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के प्रचार प्रसार मंत्री विास छाबड़ा ने बताया कि गुरुवार को ककराला से मंगलमयी विहार कर रामनगण के नजदीक टाटा मोटर्स पर रात्रि विश्राम किया। मुनि संघ की आहारचर्या बांदरसिंदरी में होगी। किशनगढ़ में मुनिश्री ससंघ का 9 जुलाई को प्रवेश की संभावना है। श्रीफल भेंट करने वालों में सकल जैन समाज की ओर से मूलचंद्र लुहाड़ियां, प्रकाश गंगवाल, निहालचंद्र पहाड़िया, कैलाशचंद पहाडिया, सम्पत दगड़ा, महावीर गंगवाल, राजेन्द्र बैद, पूनम पहाडि.या, निरंजन बैद, पारसमल बाकलीवाल, महेन्द्र पाटनी, जयकुमार बैद, चेतनप्रकाश पाण्ड्या, अजित दोषी, नीरज अजमेरा, निर्मलकुमार पाटोदी, शैलेश शास्त्री, माणकचंद गंगवाल, संजय पापड़ीवाल, एम.के. जैन, प्रकाशचंद पापड़ीवाल, नौरतमल पाटनी, सुशील काला, दिनेश पाटनी, अमन गंगवाल आदि सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।