सन्मति फाउंडेशन एवं स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग एवं अल्पसंख्यकों को मिलने वाली योजनाओं की दी जानकारी


12वीं के बाद छात्र-छात्राएं अपनी क्षमता और अपनी रुचि के क्षेत्र में सकारात्मक सोच के साथ कैसे अपना कैरियर बनाएं। इसके लिए आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज की प्रेरणा से स्थापित संस्था सन्मति फाउंडेशन के बैनर तले एवं स्यादवाद युवा क्लब के तत्वाधान में एक विशाल और भव्य कैरियर काउंसलिंग का सैशन रविवार दिनांक 21 मई, 2017 को हॉलमार्क बैंकट हाल, कडकडडूमा दिल्ली आयोजति किया गया। कैरियर काउंसलिंग सैशन का शुभारम्भ श्री पवन कुमार जैन (जनकपुरी), श्री अनिल जैन (विकासपुरी), श्री अजीत जैन (सफदरजंग), श्री कपिल कुमार जैन (विकासपुरी) एवं श्री अशिवनी जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।

आचार्यश्री के चित्र का अनावरण श्री राजेंद्र प्रसाद जैन, श्री जितेंद्र कुमार जी, श्री दिनेश जी एवं श्री सुमित चंद्र जी एवं दीप प्रज्ज्वलन श्री सुरेश चंद्र, जी मनोज जैन, श्री कमलेश जैन, श्री दीपक जैन ने किया। जिनवाणी माता को स्थापित किया श्री गोकुल चंद्र जैन ने। पंडित रमेश चंद्र जैन (मनिया) ने मंगलाचरणगान इसके बाद स्यादवाद महिला क्लब शकरपुर द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरू जैन ने बहुत ही मधुरता के साथ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक योजना विशेषज्ञ श्री अनिल जैन बडकुल (गुना), युवा आईएएस आशिका जैन (एसडीएम, दिल्ली), श्री पवन जैन (अति. पुलिस महानिदेशक, भोपाल) सहित जाने-माने कैरियर काउंसलर श्री रीतेश जैन सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए महामंत्री श्री कमलेश जैन (सीए) ने सन्मति फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक एवं धार्मिक योजनाओं से अवगत कराया। गुना (म.प्र.) से आये श्री अनिल जैन बडकुल ने अल्पसंख्यकों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

इसके बाद युवा आईएएस आशिका जैन ने कैरियर बनाने को लेकर अपने अनुभव बताये। मुख्यअतिथि श्री पवन जैन (अति. पु. महानिदेशक, भोपाल) ने सभी शिक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को अपनी क्षमता की सही पहचान कर सही विकल्प चुनने को कहा इसी के साथ उन्होंने बीच-बीच में कविताओं एवं अपनी ओजस्वी वाणी से कैरियर के साथ-साथ अच्छा इंसान बनने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपकी पहचान आपके अच्छे कायरे से होती है। इसलिए अपनी नौकरी/कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी से काम करते हुए सामाजिक एवं जनकल्याणी कायरे से भी जुड़ें। इसके बाद छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का इंतजार खत्म हुआ और जाने-माने कैरियर काउंसलर श्री रीतेश जैन जी पूरे उत्साह और भाषा की बेजोड़ कलात्मकता के साथ सीधे छात्र और अभिभावकों से जुड़ गये और उनका मार्गदर्शन किया। छात्र/अभिभावक एक-एक कर अपने जिज्ञासु प्रश्नों का समाधान श्री रीतेश जी से विस्तार से करते रहे और यह सैशन काफी लंबा चला।

इसके पश्चात त्रिलोकतीर्थ कमेटी अध्यक्ष श्री गजराज जी गंगवाल,  यू.फलैक्श कम्पनी के प्रेसीडेंट श्री दिनेश जैन एवं श्री श्यामलाल जी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में श्री अशोक जी (वर्धमान जनरेटर, श्री अनिल जी (ग्रीन पार्क), श्री सुदीप जी (गुड़गांव), श्री सुनील जी (मोना जनरेटर), श्री इंद्रेश जैन (विवेक विहार), श्री शगुन चंद्र जैन-श्री रूपेश जैन (जैसवाल जैन युवाजन), श्री संजय जैन (सीए), श्री शैलेंद्र जैन (सीए), श्री विधीचंद्र जी, श्री सुनील जैन जी (शकरपुर) आदि सहित बड़ी संख्या में छात्रा-छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद थे। श्री महेंद्र जी जैन की अध्यक्षता और श्री शैलेश जैन जी के दिशा-निर्देशन में संस्थान के सभी ट्रस्टी और स्यादवाद युवा क्लब के सदस्यों  के प्रयास और कड़ी मेहनत से यह कार्यक्रम अतिसफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थिति सभी लोगों के लिए स्वल्पाहार सहित भोजन की अच्छी व्यस्था की गई थी।


Comments

comments