मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला की नागदा तहसील अंतर्गत ग्राम भीकमपुर में खुदाई के दौरान जैन तीर्थकरों की 11 अति दुलर्भ मूर्तियां प्राप्त हुई। इससे जैन समाज में हषिर्त और उल्लासित है। जानकारी के अनुसार भीकमपुर ग्राम के निवासी देवीलाल सोलंकी के खेत पर शौचलय निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान खुदाई में लगभग 700-800 वर्ष प्राचीन मूर्तियां एक के बाद एक प्राप्त 11 मूर्तियों में तीर्थकर आदिनाथ, सुविधिनाथ, नेमिनाथ, चंद्रप्रभु, पार्श्वनाथ सहित अन्य जैन तीर्थकरों की प्रतिमाएं शामिल हैं। बता दें कि कभी इस ग्राम में कई जैन परिवार निवास करते थे किंतु आज एक भी जैन परिवार यहां नहीं रहता है। मूर्तियां निकलने की खबर मिलते ही जैन समाज के लोगों का तांता लग गया। ग्राम के अजैन परिवारों का श्रद्धाभाव ही था कि जब जैन समाज ने मूर्तियों को ले जाने की बात कही तो ग्राम के अजैन निवासियों ने स्पष्टत: कह दिया कि सभी जैन मूर्तियों को पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ गांव में ही स्थापित कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने गांव के ही मालवीय समाज के मंदिर में मूर्तियों को रखवाकर सील कर दिया है।