श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सांवर गाँव, महाराष्ट्र, यह क्षेत्र महाराष्ट्र प्रान्त के उस्मानाबाद जिले के अर्न्तगत सोलापुर से २६ किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं. गर्भगृह में मुलनायक भगवान पार्श्वनाथ की ४ फ़ुट ४ इंच ९ फ़णमंडीत कृष्ण वर्ण पद्मासन प्रतिमा विराजमान हैं . मुलनायक के अतिरिक्त भगवान पार्श्वनाथ की एक पाषण और धातु की ९ प्रतिमाये विराजमान हैं.
Shree Parshwanath Digambar Jain Atishay Kshetra, 26 km away from Usmanabad, Usmanabad District, Maharashtra. Mulnayak Bhagwan Parshwanath’s 4 feet 4 inch, lotus (Padmasan) statue. In Addition to Parshwanath Bhagwan’s 9 different, statue is located here.