दिल्ली, राष्ट्रीय एकता समिति के संचालक जैन मुनि आचार्य मानमल जी को बीमारी के चलते अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। समिति के सदस्य डा. संजय मुनि ने बताया कि अस्वस्थ होने के बाद आचार्य जी को 22 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 24 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ा और उसके बाद से लगातार स्वास्थ्य में गिरावट आती जा रही है। आचार्यश्री को अभी आईसीयू में रखा गया है, जहां डाक्टरों की टीम उनका गहन निरीक्षण कर रही है।