Home Jain News द्वार पर लगा पचरंगा ध्वज समाज को संगठित एवं मजबूत करता है।

द्वार पर लगा पचरंगा ध्वज समाज को संगठित एवं मजबूत करता है।

0
द्वार पर लगा पचरंगा ध्वज समाज को संगठित एवं मजबूत करता है।

यमुनानगर, भारतीय जैन मिलन के सानिध्य में जैन मिलन, महिला जैन मिलन एवं युवा जैन मिलन द्वारा सामूहिक मासिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महामंत्र के उच्चारण से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर सुभाष जैन ने की और संचालन वीर सुशील जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि स्थानक के प्रधान राकेश जैन तथा श्वेताम्बर सभा के प्रधान महेश जैन उपस्थिति थे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर राजेंद्र जैन ने कहा कि आज समाज में एकता एवं भाईचारे की आवश्यकता है तथा यह एकता जब हम-दूसरे कार्यक्रम में भाग लेंगे उससे बढ़ेगी।

अच्छी सोच और अच्छी खानपान से अच्छे संस्कार उत्पन्न होते हैं। महेश जैन ने कहा कि हमें अपने निवास स्थान पर पचरंगा ध्वज जरूर लगाना चाहिए और मुख्य दरवाजे पर जय जिनेंद्र या णमोकार मंत्र की पटटी लगानी चाहिए। इससे समाज और मजबूत एवं संगठित होगा। संगठन को मजबूत करने के लिए भी कुछ सुझाव दिये गये। कार्यक्रम में संजीव, दीपक सुरेंद्र, बीएल, पुनीत, भावना, चक्रेश, सुनील, देवेंद्र, रमेश, विनोद, विजय, विकास, रुचिका एवं नीरा जैन मौजूद थे।


Comments

comments