भोपाल ने रच दिया नया इतिहास। पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ की बहु प्रतीक्षित भव्य अगवानी आज प्रातःकालीन बेला में हो गई । स्वयं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने अन्य जनप्रतिनिधियों को लेकर आचार्यश्री के साथ साथ पद विहार में चले ।
अगवानी में भोपाल के अलावा बाहर से आये भक्तों के कारण भीड़ इतनी अधिक थी कि ओर छोर नज़र नही आ रहा था । सुरक्षा व्यवस्था में चाक चौबंद थी ।
■ आचार्य संघ के मुनिराज भी 3-3 की पंक्ति बनाकर चले ।
■ ठीक 8:25 बजे पूज्य आचार्यश्री का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश हबीबगंज स्थित विशाल पांडाल में हुआ ।
■ मुख्यमंत्री के साथ करीब 7 मंत्री एवं महापौर साथ थे।
■ आचार्यश्री ने अपने उदबोधन में अहिंसा के क्षेत्र में काम करने का उल्लेख किया।
■ मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में किसी आंगनबाड़ी में अंडा वितरण नही किया जाएगा ।
■ सभा का सञ्चालन श्री नितिन नाँदगाँवकर ने किया ।
■ कुण्डलपुर से भोपाल तक विहार कराने बालों में श्री कपिल बरोदा एवं श्री मुकेश ढाना को श्रीफल भेंट करने आमंत्रित किया ।
■ आज गुरुदेव ने 13 किमी का विहार किया ।
■ कई मंत्री श्री जयंत मलैया जी श्री पारस जैन श्री उत्तम सिंह श्री रामपाल सिंह श्री आलोक शर्मा महापौर मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।
■ आज की आहार चर्या का परम सौभाग्य दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रमोद हिमांशु के परिवार को प्राप्त हुआ ।
■ कल गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं परसों वीर शासन जयंती महोत्सव का आयोजन होगा ।
■ 24 जुलाई को दोपहर होगी चातुर्मास कलश स्थापना ।
-अनिल बड़कुल