दमोह, एक धार्मिक आयोजन के लिए निर्मित पंडाल में मंगलवार आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार जैन तीर्थ कुण्डलपुर में आयोजित महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम के चलते कई पंडाल बनाए गए थे। इन पंडालों में से एक पंडाल में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने पूरे पंडाल को चपेट में ले लिया। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की मदद से पंडाल में आग पर काबू पा लिया। अच्छी बात यह रही कि आग पर काबू पाने की वजह से उसी के पास बने अन्य पंडाल बच गये, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।