श्री शांतिनाथ जैन सेवा संस्थान पाली द्वारा 7 दिन की जैनतीर्थ यात्रा मात्र 1 रुपये में करवाने का पावन कार्य शुक्रवार को शुरू हुआ, जब 1100 जैन तीर्थयात्रियों से भरी आस्था की ट्रेन पाली से शुक्रवार रात्रि श्री सम्मेद शिखर के लिए रवाना हुई। तीर्थयात्रियों को विदा करने के लिए समल जैन समाज पूरे जोश और उत्साह के साथ मौजूद था। ज्ञातव्य हो कि ट्रेन को जैन दर्शन के आधार पर सजाया गया है साथ ही भजन-कीर्तन के लिए गायकों की टोली भी साथ जा रही है। सातों दिन ट्रेन में पूजा-अर्चना के लिए अलग से मंदिर की झांकी बनाई गयी है। तीर्थयात्रियों को विदा करने से पूर्व सगर में जलूस निकाला गया। सात दिन की इस तीर्थयात्रा में पाली के अलावा 120 जगहों के धर्मानुयायी शामिल हैं। इससे पूर्व इस संस्थान ने वर्ष 2012 में समाज के वरिष्ठजनों को तीर्थयात्रा करवा चुका है।