सोनागिर सिद्ध क्षेत्र में आचार्य ज्ञान सागर एवं अमित सागर जी का मंगल प्रवेश


जैन धर्म के 8वें तीर्थकर भगवान चंद्रप्रमु जिस पावन स्थान से मोक्ष गये, मध्य प्रदेश राज्य की ऐसे पावन सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में आचार्य ज्ञान सागर जी एवं आचार्य अमित सागर जी का मंगल प्रवेश सोमवार को हुआ है। मंगल प्रवेश पर वहां के निवासियों के साथ सोनागिर सिद्धक्षेत्र कमेटी के सचिव ज्ञानचंद्र जैन द्वारा महाराज की आगवानी गी गयी। अष्टान्हिका पर्व के पावन अवसर पर सोनागिर की विशाल धर्मशाला में आचार्य श्री ज्ञानसागर जी एवं आचार्य श्री अमित सागर जी के पावन सानिध्य में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया। आचार्य ज्ञान सागर जी ने अष्टान्हिका पर्व के बारे में बताया कि यह पर्व जीवन में चेतना एवं खुशहाली हेतु मनाया जाता है। यह पर्व सात पर्व है। इसमें पूजन-भक्ति करने से अनंतानंत सिद्ध की प्राप्ति होती है, जो मनुष्य के अष्ट कर्मो को नष्ट कर वैभव का रास्ता दिखाता है।

 


Comments

comments