Home Jain News श्री सिद्धचक्र विधान पांडाल आग से खाक, भगवान की प्रतिमा सुरक्षित

श्री सिद्धचक्र विधान पांडाल आग से खाक, भगवान की प्रतिमा सुरक्षित

0
श्री सिद्धचक्र विधान पांडाल आग से खाक, भगवान की प्रतिमा सुरक्षित

शाहदरा, लोनी रोड रामनगर के राठी मिल मैदान में सर्व सिद्धिप्रदायक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं सर्वाथ सिद्ध महायज्ञ के दौरान विशाल पंडाल में अचानक आग लग गयी। ज्ञातव्य हो कि अष्टान्हिका पर्व के पावन अवसर पर प. पू. ज्ञानयोगी संस्कार प्रणोता 108 मुनि श्री सौरभ सागर जी के पावन सानिध्य में 251 जोड़ों द्वारा दिनांक 14 से 25 मार्च तक 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं सर्वार्थसिद्ध महायज्ञ का आयोजन पूरे उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जा रहा था। रात अचानक आयोजन स्थल के पांडाल में आग लग गयी, जिससे पूरा पांडाल बुरी तरह जल कर खाक गया। पांडाल जलने के बाद वहां विराजित भगवान की प्रतिमा को मंदिर जी में  स्थापित कर दिया गया है और श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं सर्वार्थसिद्ध महायज्ञ का कार्यक्रम मंदिर जी में होगा।


Comments

comments