श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुवली के महामस्तकाभिषेक की तैयारियां जोरो पर।


इंदौर। विंध्यगिरी पहाड़ी पर बाहुवली महामस्तकाभिषेक को लेकर समुदाय के दो गुट अलग-अलग दिन महामस्तकाभिषेक करेंगे। हालांकि यह परम्परा जैन समुदाय के लिए चिंतनीय और सोचनीय है। हालांकि इसको लेकर सामरिया गुट की बैठक नगर के हुकुमचंद धर्मशाला में आयोजित हुई। इसमें एक मत से कहा कि बाहुवली का एक ही महामस्तकाभिषेक होना चाहिए और इसमें पूरे समाज की भागेदारी होनी चाहिए। इससे समाज में बिखराव पैदा होतौं। सामरिया गुट द्वारा दिनांक 13 मार्च को और भरत मोदी गुट द्वारा 20 मार्च को होने वाले महामस्तकाभिषेक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। संयोजन नकुल पाटेदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि दूसरा पक्ष भी आयोजन में शामिल हो और पहला कलश से महामस्तकाभिषेक करे। उपाध्याय आत्मसागर जी महाराज के सानिध्य में महामस्तकाभिषेक में होगा। साथ ही संगीतमय विधान का आयोजन भी होगा।


Comments

comments