शास्त्री पार्क जैन मंदिर के महामंत्री के बयान से भड़का मुस्लिम समुदाय, किया थाने का घेराव, महामंत्री अरेस्ट


उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क जैन मंदिर के पास सोमवार रात को जमकर हंगामा हुआ, आरोप है कि शाम के वक्त जैन मंदिर समिति के महामंत्री विकास जैन ने मंदिर के माइक से जो भाषण दिया उससे मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। विकास जैन ने अपने भाषण में एक विशेष समुदाय को हिंदुओं के लिए खतरा बताया।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाषण के विरोध में सैकड़ों की संख्या में जैन मंदिर के बाहर और शास्त्री पार्क थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि विकास जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। घंटो चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने विकास जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसके बाद लोग शांत होकर अपने घर लौट। प्रदर्शन में स्थानीय आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान, कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद और पूर्व मनोनीत पार्षद हसीबुल हसन शामिल हुए।

वर्तमान में, पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में सतर्कता बरतते हुए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, और पुलिस का कहना है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


Comments

comments