जयपुर 1 मार्च। दिगंबर जैन मंदिर महारानी फार्म गायत्री नगर जयपुर में आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान के तीसरे दिन 1 मार्च को 64 +128 =192 अर्घ्य सिध्दपरमेष्ठियों को समर्पित किये।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा ने अवगत कराया कि सर्वप्रथम मूलनायक भगवान आदिनाथ जी के प्रथम अभिषेक शान्तिधारा मंत्री राजेश बोहरा व राजेश सोगानी ने की ,तत्पश्चात सिद्धचक्र महामंडल विधान के पंडाल में श्री जी के अभिषेक व शांति धारा सोधर्म इन्द्र उदयभान जैन चक्रवर्ती अनिल टोंग्या, ईसान इन्द्र संतोष गंगवाल महेंद्र इन्द्र रूप चंद् गोदिका, ब्रह्म इन्द्र अरूण शाह ने की ।
मंडल विधान पर सोधर्म इंद्र उदयभान जैन अनीता बडजात्या ,यज्ञ नायक अनिल-अमिता गोधा, चक्रवर्ती प्रथम रिखब मधु पांडया, द्वितीय चक्रवर्ती संजय नीलम ठोलिया, ध्वजारोहण करता सुनील लता सोगानी , ईसान इंद्र संतोष निर्मला गंगवाल, सानतकुमार इन्द्र आलोक प्रमिला शाह, माहेंद्र इन्द्र रूपचंद प्रमिला गोदिका, ब्रह्म इन्द्र अरूण ज्योति शाह , शुक्रइंद्र वीरेंद्र सुनंदा अजमेरा ने मण्डप पर अर्घ्य समर्पित किए।
चक्रवर्ती अनिल बीना टोंग्या ने यंत्र पर अभिषेक व जल समर्पित किया।
रात्रि में सामूहिक महाआरती के पश्चात पंडित प्रद्युम्न शास्त्री द्वारा सिद्धचक्र महामंडल की महिमा के साथ 64 ऋद्धि 128 सिद्धोअं के गुणों का वर्णन विस्तार से समझाया और प्रवचन में से प्रश्न पूछे, पारतोषिक सुनील लता सोगानी परिवार की ओर से भेंट किए गए।