जयपुर। परम पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज, शशांक सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य सांगानेर में आयोजित धर्म सभा में श्रीमान गजेंद्र जी, अजय जी दिल्ली ,प्रवीण जी ,विकास जी वैशाली नगर के निर्देशन में जैन समाज कामा के प्रधान सुभाष जैन, मंत्री विजय जैन कामा, उत्तम चंद बड़जात्या प्रधान शांतिनाथ जैन मंदिर कामा, श्रीमती इंदिरा बड़जात्या, प्रदीप बड़जात्या कामा, नीरज जैन एडवोकेट कामा के नेतृत्व में संपूर्ण जैन समाज कामा की ओर से आचार्य श्री ससंघ को परम पूज्य प्रथम गणिनी श्री विजय मति माताजी की जन्मभूमि कामा धर्म नगरी में प्रवास हेतु श्रीफल चढाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर कामा समाज के गणमान्य महिला एवं पुरुष उपस्थित थे साथ में अशोक बड़जात्या झोटवाड़ा, पारस जैन पालड़ी मीना , निर्मल जैन बड़जात्या अग्रवाल फार्म एवं युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बडजात्या जयपुर भी सपरिवार उपस्थित थे। तत्पश्चात आचार्य श्री ने निवाई की ओर विहार किया।
—उदयभान जैन जयपुर