पूजा के लिए बादाम लेते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?


जैन पूजा-विधान में बादाम चढ़ाने का बहुत महत्व है। चाहे फिर किसी भी तरह की जैन पूजा हो चढ़ाने वाली अन्य सामिग्री के साथ बादाम चढ़ाये जाते हैं और कोशिश रहती है कि अच्छी से अच्छी गुणवत्ता के बादाम चढ़ायें। क्या आपको पता है कि एकदम चमक-दमक दिखने वाले सफेद बादाम देखने में काफी सुंदर लगते हैं तथा सामग्री में चढ़ाने के लिए समाज के लोग खरीद लेते हैं किंतु ये सफेद और आकषर्क दिखने वाले उक्त बादाम कैमिकल/एसिड से धुलने के बाद इन्हें आकषर्क बनाया जाता है लेकिन कुछ समय बाद इनका रंग काला पड़ जाता है

जबकि दिखने में हलके पीले रंग वाले बादाम प्राकृतिकतौर से सही होते हैं। इन पर किसी भी तरह का कैमिकल या एसिड का प्रयोग नहीं होता। ये पूर्णरूप से शुद्ध एवं प्राकृतिक होते है। हम सभी को चाहिए कि पूजा सामग्री लेते समय यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी सामग्री प्राकृतिक रूप से शुद्ध हो एवं बाहरीतौर से किसी भी कैमिकल का उपयोग उस पर न किया गया हो।

 


Comments

comments